GENERAL KNOWLWDGE MOCK TEST-1 [सामान्य ज्ञान]

GENERAL KNOWLWDGE MOCK TEST-1 [सामान्य ज्ञान]

मॉक अर्थात अभ्यास टेस्ट

लाखों करोड़ों अभ्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करते हैं, लेकिन कुछ ही इसे पास कर पाते हैं। एक चीज जो इन लोगों को अन्य उम्मीदवारों से अलग बनाती है, वह है 'प्रैक्टिस'। और प्रैक्टिस को मॉक टेस्ट देकर और बेहतर किया जा सकता है। मॉक का अर्थ है वास्तविक परीक्षा  के सभी नियमों का पालन करते हुए प्रैक्टिस के लिए एक परीक्षा को हल करना। ये मॉक टेस्ट वास्तविक एग्जाम के लिए काफी मदद करते हैं। उम्मीदवार मॉक के जरिए अपनी परफॉर्मेंस को चेक कर सकता है और वास्तविक एग्जाम में उन्हीं गलतियों से बचने के लिए जरूरी चेंज कर सकता है। मॉक टेस्ट को सॉल्व करने से उम्मीदवारों को ये जानने में भी मदद मिलती है कि वास्तविक परीक्षा कैसी होगी। यह आपको कई चीजों के बारे में भी आइडिया देता है जैसे कि पेपर पैटर्न, किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं, प्रश्नों का कठिनाई स्तर, और परीक्षा को पूरा करने में कितना समय लगता है इसके साथ ही साथ यह भी बताता है कि हमारी तैयारी दूसरे प्रतियोगियों कि तुलना मे कैसी चल रही है।

बिना मॉक टेस्ट सॉल्व किए आप ये नहीं जान पाएंगे कि आपकी तैयारी कितनी अच्छी/बुरी है। आप मॉक टेस्ट दे सकते हैं और स्ट्रैटजी बना सकते हैं, अपने स्टडी शेड्यूल को प्लान कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। एक कहावत है ‘प्रैक्टिस मेक्स ए मैन परफेक्ट’.. और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मॉक ही है जो किसी भी उम्मीदवार और टॉपर के बीच अंतर करते हैं।

मॉक टेस्ट के लाभ

एक मॉक टेस्ट देने के निम्नलिखित फायदे होते हैं, बशर्ते परीक्षार्थी ने इस ईमानदारी से दिया हो-

  • मॉक टेस्ट एक्चुअल परीक्षा के सिलेबस, पैटर्न की जानकारी देते हैं।
  • मॉक से अपनी तैयारी और परफॉरमेंस का विश्लेषण कर सकते हैं।
  • अलग-अलग स्ट्रैटजी को जाँचने और परखने में मदद करता है।
  • टाइम मैनेजमेंट में मदद करता है।
  • जान पाएंगे कि किस विषय के किस भाग पर ज्यादा फोकस करना है।
  • परीक्षा से पहले की नर्वसनेस को कम करता है।

आज का अभ्यास टेस्ट-

इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमारी टीम ने सामान्य ज्ञान [GENERAL KNOWLEDGE] के अंतर्गत पूछे जाने वाले अति महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह ऑनलाइन प्रस्तुत किया है। इन ऑनलाइन टेस्ट का मकसद आपकी कमियों को मापना नहीं है। ये ऑनलाइन टेस्ट आपको एक अवसर देता है अपने कमजोर सेक्शन को उजागर कर उसपर और अधिक ध्यान देने का।
DIIGITAL EXAM सामान्यज्ञान ऑनलाइन टेस्ट में ऐसे प्रश्नों का संग्रह है जिनके पूछे जाने की संभावना किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में होती है. यहाँ प्रत्येक टॉपिक में कई टेस्ट क्विज दिए गये हैं, जिनकी तैयारी किसी भी सामान्यज्ञान या सामान्य जानकारी की परीक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं.
नीचे सामान्य ज्ञान का मॉक टेस्ट दिया गया है। इसके निर्देशों को पढ़ने के बाद आप टेस्ट स्टार्ट कर सकते हैं।

📖

सामान्य ज्ञान [TEST-1]

समय: 15 मिनट
पूर्णांक: 20

निम्नलिखित निर्देश सावधानीपूर्वक पढ़ें -

  1. क्विज में  कुल 20 प्रश्न हैं।
  2. प्रत्येक प्रश्न में दिए गए 4 विकल्पों में से केवल 1 विकल्प सही उत्तर के रूप में उपलब्ध होगा।
  3. आपको सभी प्रश्न करने के बाद क्विज समाप्त करना होगा।
  4. गलत उत्तर पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
  5. आपको प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा ।
  6. उन सवालों के लिए कोई अंकन अथवा नकारात्मक अंकन नहीं है जो आपने प्रयास नहीं किए हैं।

आप इस क्विज को नीचे दिये गए TEST को आप स्टार्ट कर सकते हैं। इस टेस्ट में पूछे गए प्रश्न सामान्य ज्ञान पर आधारित होंगे। टेस्ट SUBMIT अर्थात समाप्त करके आपका प्रदर्शन  देख सकते हैं।

.



अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर अवश्य करें । धन्यवाद!!!



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post